डीबी रियल्टी (D B Realty) के शेयर लुढ़के

शेयर बाजार में डीबी रियल्टी (DB Realty) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।  

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 63.10 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 2:10 बजे यह 9.13% के नुकसान के साथ 63.20 रुपये पर है।

डीबी रियल्टी ने अपने कारोबारी वॉल्यूम में बढ़ोतरी के संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी करते हुए कंपनी के पास ऐसी कोई भी सूचना या जानकारी होने से इंकार किया, जिससे शेयर की कीमत पर उसका किसी भी तरह का प्रभाव पड़े। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2014)