जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 1503.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 3:25 बजे 5.65% की मजबूती के साथ 1497.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2014)