रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) के शेयर में बढ़ोतरी

शेयर बाजार में रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) के शेयर में मजबूती दिख रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 02.31 बजे कंपनी का शेयर 1.42% चढ़ कर 132 रुपये है। हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 132.65 रुपये तक चला गया था। कंपनी ने आज दोपहर बीएसई को दी गयी विज्ञप्ति में बताया है कि इसने 50 करोड़ डॉलर (3100 करोड़ रुपये) का ईसीबी कर्ज देय तिथि को चुका दिया है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2014)