लैंको इन्फ्रा (Lanco Infra) का शेयर चढ़ा

शेयर बाजार में लैंको इन्फ्राटेक (Lanco Infratech) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 8.27 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:51 बजे यह 2.38% की बढ़त के साथ 8.16 रुपये पर है।

गौरतलब है कि कंपनी को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिल में अपनी बिजली परियोजना के लिए विद्युत अपीलीय अधिकरण (एपटेल) से टैरिफ निर्धारण के लिए मनोवांछित मंजूरी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)