शेयर बाजार में यूनिकेम लेबोरेटरीज (Unichem Laboratories) के शेयर में मजबूती का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज सुबह 11.49 बजे कंपनी का शेयर 2.64% की तेजी के साथ 200 रुपये है। हालाँकि आज सुबह के ही कारोबार में यह ऊपर की ओर 203 रुपये तक उछल गया था। कंपनी ने बीएसई को दी गयी विज्ञप्ति में बताया है कि 18 जनवरी 2014 को इसके निदेशक मंडल की बैठक होगी। इस बैठक में साल 2013-14 के लिए निवेशकों को दिये जाने वाले अंतरिम लाभांश पर विचार किया जायेगा। साथ ही इस बैठक में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों पर भी विचार होगा। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)