किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) के शेयर लुढ़के

शेयर बाजार में किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है।  

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 4.31 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 1:45 बजे यह 4.64% के नुकसान के साथ 4.32 रुपये पर है। 

खबर है कि किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारी आज से अपनी माँगों को लेकर भूख हड़ताल पर जा सकते हैं। (शेयर मंथन, 06  जनवरी 2014)