वोकहार्ट (Wockhardt) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में वोकहार्ट (Wockhardt) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 455 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 9:55 बजे यह 3.24% की मजबूती के साथ 445 रुपये पर है। 

खबर है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) वोकहार्ट के औरंगाबाद स्थित शेंद्रा उत्पादन इकाई की जांच कर सकती है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)