वालेचा इंजीनियरिंग (Valecha Engineering) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में वालेचा इंजीनियरिंग (Valecha Engineering) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। 

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 5.00% की मजबूती के साथ 36.75 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि कंपनी को  133.45 करोड़ रुपये के नये ठेके मिले हैं। कंपनी को 58.98 करोड़ रुपये का ठेका पुणे में फ्लाईओवर की डिजाइनिंग और निर्माण के लिए मिला है।
इसके अलावा कंपनी को 74.47 करोड़ रुपये का ठेका पाइलिंग परियोजना के लिए मिला है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)