एमसीएक्स (MCX) के शेयर उछले

शेयर बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 604.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:20 बजे यह 3.00% की मजबूती के साथ 591 रुपये पर है। 

खबर है कि मॉरिशस की ब्लैकस्टोन जीपीवी (Blackstone GPV) ने एमसीएक्स में 2.79% हिस्सेदारी खरीद ली है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)