सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर उछले

शेयर बाजार में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 12.03 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 1:30 बजे यह 7.74% की मजबूती के साथ 11.83 रुपये पर है। आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। आज कंपनी के 60.02 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 27.08 लाख रही है। 

ऐसी खबर है कि कंपनी को एफसीसीबी (FCCB) डिफॉल्ट मामले में राहत मिल सकती है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)