शेयर बाजार में अबान ऑफशोर (Aban Offshore) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 448.10 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:45 बजे यह 5.39% की मजबूती के साथ 446.90 रुपये पर है।
कंपनी को वियतनाम में जैक-अप रिग डीप ड्रिलर 5 को अपतटीय क्षेत्र में नियुक्ति के लिए एक साल का ठेका मिला है। इस ठेके से कंपनी को 380 करोड़ रुयेप की आमदनी होने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2014)