कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 869.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 3 बजे य 4.44% की मजबूती के साथ 842 रुपये पर है। 

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिच (Bank of America merril Lynch) द्वारा कैडिला हेल्थकेयर के शेयर को अपग्रेडशन करने की खबर है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2014)