फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) के शेयर में तेजी

शेयर बाजार में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) के शेयर में तेजी का क्रम लगातार जारी है।
 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर 328.55 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11.31 बजे यह 2.94% की बढ़त के साथ 322.15 रुपये पर है। पिछले सात कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 73% तक चढ़ा है। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) फाइनेंशियल टेक को खरीद सकती है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2014)