शेयर बाजार में कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 329.15 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:35 बजे 1.59% की बढ़त के साथ 328.80 रुपये पर है।
खबर है कि 23 जनवरी 2014 से कैर्न इंडिया के शेयरों की पुनर्खरीद (बायबैक) ऑफर शुरू होगा। यह बायबैक खुले बाजार के जरिये लाया जायेगा।
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2013 को कैर्न इंडिया के बोर्ड निदेशकों की बैठक में कंपनी के बायबैक प्रस्ताव को मंजरी दी गयी थी (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2014)