रैनबैक्सी लैब (Ranbaxy Lab) के शेयर लुढ़के

शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 418.10 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 1:25 बजे यह 2.35% के नुकसा नके साथ 420 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशानसन (यूएसएफडीए) ने कंपनी के पंजाब स्थित उत्पादन इकाई की जाँच की है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2014)