इन्फोटेक इंटरप्राइजेज (Infotech Enterprises) के शेयर गिरे

शेयर बाजार में इन्फोटेक इंटरप्राइजेज (Infotech Enterprises) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है।  

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 328 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 3:10 बजे यह 8.04% के नुकसान के साथ 330.20 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी के शेयर में दो बल्क डील हुई है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2014)