टीसीएस (TCS) के शेयर लुढ़के

शेयर बाजार में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 2250 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 9:46 बजे यह 4.46% के नुकसान के साथ 2247 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 15% बढ़ कर 5,333 करोड़ रुपये रहा है, जबकि जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,633 करोड़ रुपये रहा था। अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल कामकाजी आय भी 1.5% बढ़ कर 21,294 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में 20,977 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर कंपनी की कुल कामकाजी आय 32.5% बढ़ी है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2014)