केपीआईटी टेक (KPIT Tech) के शेयर टूटे

शेयर बाजार में केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 157.40 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 11:30 बजे यह 13.49% के नुकसान के साथ 159.10 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 22% बढ़ कर 61 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 50 करोड़ रुपये रहा था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 20% बढ़ कर 678 करोड़ रुपये रही है। जो कि बीते साल की इसी तिमाही में 563 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2014)