यूएस एफडीए के कदम के बाद फिसला रेनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories)

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज के कारोबार में रेनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर में भारी गिरावट है।
बीएसई में आज सुबह कंपनी का शेयर नीचे की ओर 335 रुपये तक फिसल गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में थोड़ी कमी आयी है और सुबह 10.34 बजे कंपनी का शेयर 15.67% की कमजोरी के साथ 351.80 रुपये पर है। 
खबर है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US FDA) ने रेनबैक्सी के पंजाब-स्थित टोंसा संयंत्र को अमेरिकी बाजार के लिए दवा उत्पादन करने से प्रतिबंधित कर दिया है। यूएस एफडीए ने कहा है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि अमेरिकी ग्राहकों तक निम्न गुणवत्ता वाली दवाएँ न पहुँचें। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2014)