शेयर बाजार में ऑप्टो सर्किट्स (Opto Circuits) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 35.45 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। आज कंपनी के 26.30 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 8.54 लाख रही है। सुबह 10:45 बजे यह 13.25% की मजबूती के साथ 35.05 रुपये पर है।
खबर है कि गोल्डमैन सेक्स (Goldman Sachs) ऑप्टो सर्किट्स में 26% हिस्सेदारी खरीद सकता है। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2014)