नेवेली लिग्नाइट (Neyveli Lignite) के शेयर गिरे

शेयर बाजार में नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (Neyveli Lignite Corporation) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 55.25 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12:25 बजे यह 3.04% के नुकसान के साथ 55.75 रुपये पर है। 

खबर है कि नेवेली लिग्नाइट ने अगले दस वर्षों में अपनी उत्पादन क्षमता 2,740 मेगावाट से बढ़ा कर 11,195 मेगावाट करने की योजना बनायी है। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2014)