शेयर बाजार में पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
दोपहर के कारोबार में कंपनी का शेयर 102.50 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। पिछले दो कारोबारी हफ्तों में कंपनी का शेयर 10% से अधिक लुढ़क गया है। दोपहर 12:05 बजे यह 1.15% के नुकसान के साथ 103.30 रुपये पर है।
कंपनी के तीसरी तिमाही के कमजोर कारोबारी नतीजों की संभावना है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2014)