पीएफएस (PFS) के शेयर चढ़े

नतीजों की खबर के बाद से पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज (PTC India Financial Services) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 14.63 रुपये तक चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी मजबूती में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:46 कंपनी का शेयर 7.35% की बढ़त के साथ 14.32 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 278.7% बढ़ कर 106.90 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी कामकाजी आय भी 184.3% बढ़ कर 194.80 करोड़ रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2014)