इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprasth Gas) के शेयर उछले

शेयर बाजार में इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprasth Gas) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 276 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:05 बजे यह 7.80% की मजबूती के साथ 267.35 रुपये पर है। 

खबर है कि दिल्ली में सीएनजी (CNG) की कीमत में 15 रुपये की कटौती की गयी है। वहीं पीएनजी की कीमत भी 5 रुपये घटायी गयी है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2014)