ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने लैंको इन्फ्राटेक (Lanco Infratech) के शेयर को जमा करने की सलाह दी है और इसके लिए 9 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
प्रभुदास लीलाधर के अनुसार, हालाँकि कंपनी को पावर सेगमेंट से होने वाली आय में तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर स्थायित्व आ गया है, लेकिन अक्टूबर-दिसंबर 2013 में इसकी आमदनी में साल-दर-साल 31% की गिरावट आ गयी। कंपनी की ईपीसी आय में तिमाही-दर-तिमाही 16.9% की वृद्धि हुई, लेकिन आंतरिक परियोजनाओं के निर्माण में देरी की वजह से साल-दर-साल के आधार पर यह 32% फिसल गया। राहत की बात यह है कि पावर सेगमेंट का कंसोलिडेटेड एबिटा मार्जिन साल-दर-साल 6% अंक और तिमाही-दर-तिमाही 1% अंक बढ़ कर 37% रहा।
फर्म का मानना है कि कंपनी के ऊपर 77 अरब रुपये का जो कर्ज है (समूह के कर्ज से इतर), उसका पुनर्गठन (Restructuring) अगले दो सालों में हो जायेगा। कंपनी के पावर सेगमेंट के कामकाज में स्थायित्व आ गया है और हिस्सेदारी की बिक्री से शेयर की री-रेटिंग में मदद मिलेगी। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2014)