हनीवेल ऑटोमेशन (Honeywell Automation) के निदेशक मंडल की आज बैठक बुलायी गयी है।
इस बैठक में कारोबारी साल 2013-14 के लिए अंतरिम लाभांश (Interim dividend) पर विचार किया जायेगा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी है। आज सुबह 10.09 बजे कंपनी का शेयर 1.48% की तेजी के साथ 2,622.80 रुपये पर है। आज सुबह के कारोबार में अब तक यह ऊपर की ओर 2,622.80 रुपये और नीचे की ओर 2,597.90 रुपये तक गया है। मंगलवार को यह शेयर 2,584.55 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2014)