एचईजी (HEG) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में एचईजी (HEG) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।  

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 221 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:23 बजे यह 8.88% की मजबूती के साथ 214.60 रुपये पर है। 

अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी को 44 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 12 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 20% बढ़ कर 428 करोड़ रुपये रही है। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 358 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2014)