नतीजे की खबर के बाद से शेयर बाजार में वर्धमान टेक्सटाइल्स (Vardhman Textiles) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 380 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:38 बजे यह 1.21% की बढ़त के साथ 363.15 रुपये पर है।
कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 109.6% बढ़ कर 175.24 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 30.7% बढ़ कर 1415.89 करोड़ रुपये रही है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2014)