बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर उछले

तिमाही नतीजे घोषित किये जाने से पहले शेयर बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयर में तेजी है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में आज सुबह के कारोबार में बैंक का शेयर उछल कर 556.10 रुपये तक चला गया। हालाँकि अब यह ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसला है और सुबह 10.14 बजे 2.38% की मजबूती के साथ 555.35 रुपये पर है। 
बैंक के निदेशक मंडल की आज बैठक होने वाली है, जिसमें 31 दिसंबर 2013 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के नतीजों पर विचार और उसका अनुमोदन किया जायेगा। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)