शेयर बाजार में व्हील्स इंडिया (Wheels India) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1041 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। पिछले चार कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 20% तक चढ़ गया है। सुबह 11 बजे यह 5.43% की मजबूती के साथ 1015 रुपये पर है।
गौरतलब है कि 3 फरवरी 2014 को निदेशक मंडल की बैठक में मौजूदा शेयरधारकों को शेयरों के राइट इश्यू जारी करने को मंजूरी दे दी गयी। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)