वोल्टास (Voltas) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में वोल्टास (Voltas) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 118.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर लगभग 9% तक चढ़ गया है। सुबह 12:34 बजे यह 1.35% की बढ़त के साथ 116.40 रुपये पर है। 

खबर है कि विदेशी ब्रोकरेज फर्म सिटी ग्रुप ने कंपनी के शेयर की रेटिंग बेचें से अपग्रेड कर खरीदें कर दी है। इसके साथ ही इसका लक्ष्य भाव 84 रुपये से बढ़ा कर 128 रुपये कर दिया है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)