स्टर्लिंग हॉलिडे (Sterling Holiday) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में स्टर्लिंग हॉलिडे रिजॉर्टस (Sterling Holiday Resorts) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 99 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:25 बजे यह 0.32% की बढ़त के साथ 93.20 रुपये पर है। 

खबर है कि थॉमस कुक (Thomas Cook) ओपन ऑफर के जरिये स्टर्लिंग हॉलिडे में 26% तक हिस्सेदारी खरीदागा। यह सौदा 230 करोड़ रुपये में हो सकता है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2014)