पिरामल ग्लास (Piramal Glass) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में पिरामल ग्लास (Piramal Glass) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।  

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर में ऊपरी सर्किट छू लिया है। सुबह 10:51 बजे यह 19.97% की मजबूती के साथ यह 92.80 रुपये पर है। 

खबर है कि पिरामल ग्लास की निदेशक मंडल की बैठक में स्टॉक एक्सचेंज से कंपनी के शेयरों के डीलिस्टिंग को मंजूरी दे दी गयी है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2014)