अवंति फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर उछले

शानदार तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में अवंति फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।  

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 343 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11 बजे यह 18.88% की मजबूती के साथ 341 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 22 करोड़ रुपये रहा है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 5 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 101% बढ़ कर 279 करोड़ रुपये रही थी। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 139 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2014)