शानदार तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया (Astrazeneca Pharma India) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 846.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 9:55 बजे यह 14.08% की मजबूती के साथ 843.10 रुपये पर है।
गौरतलब है कि कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कपंनी को 18 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 13% बढ़ कर 119 करोड़ रुपये रही है। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 105 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2014)