शेयर बाजार में पिरामल ग्लास (Piramal Glass) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 108.60 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:05 बजे यह 15.41% की मजबूती के साथ 107.10 रुपये पर है।
पिरामल ग्लास की निदेशक मंडल की बैठक में स्टॉक एक्सचेंज से कंपनी के शेयरों के डीलिस्टिंग को मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 33% घट कर 2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 100% बढ़ कर 278 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 257 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2014)