मन्नाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर में मजबूती

रेटिंग अपग्रेड किये जाने से शेयर बाजार में मन्नाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।  

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 24 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह अप्रैल 2013 के बाद कंपनी का सबसे उच्चतम स्तर है। सुबह 11:55 बजे यह 11.06% की मजबूती के साथ 23.60 रुपये पर है। 

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil) ने कंपनी के कर्जों और बैंक सुविधाओं के लिए अपनी रेटिंग 'नकारात्मक' से बदल कर 'स्थिर' कर दी है। 
मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के शेयर भाव में भी मजबूती बनी हुई है। बीएसई में यह 10.02% की बढ़त के साथ 160.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2014)