
आरबीआई (RBI) के फैसले के बाद शेयर बाजार में ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (GE Shipping) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 298.45 रूपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 3:20 बजे यह 1.58% की बढ़त के साथ 288.75 रुपये पर है।गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) को पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट स्कीम (पीआईएस) के तहत जीई शिपिंग में 33% तक हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है।