कमजोर तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 53 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 11:45 बजे यह 6.98% के नुकसान के साथ 53.95 रुपये पर है।
गौरतलब है कि अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी का मुनाफा घट कर 2 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 87% की गिरावट आयी है।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 11% घट कर 422 करोड़ रुपये हो गयी है। जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 476 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 17 फरवरी 2014)