शेयर बाजार में हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 117.95 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 10:55 बजे यह 2.15% के नुकसान के साथ यह 120.60 रुपये पर है।
खबर है कि हिंदुस्तान जिंक में सरकार की बाकी बची हिस्सेदारी का विनिवेश अगले वित्तीय वर्ष में हो सकता है। मीडिया खबरों के मुताबिक वर्तमान वित्त वर्ष में कंपनी में विनिवेश की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो सकती। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2014)