वी-मार्ट (V-Mart) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।  

बीएसई में आज बाजार खुलते ही कंपनी का शेयर 297.85 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:50 बजे यह 1.96% की बढ़त के साथ 285.40 रुपये पर है। 

खबर है कि दो संस्थागत निवेशकों ने कंपनी में 9.69% हिस्सेदारी खरीदी है।
घरेलू संस्थागत निवेशक कोटक महिंद्रा (इंटरनेशनल) ने 300 रुपये प्रति शेयर के भाव से कंपनी में 10.22 लाख शेयर खरीदे हैं।
विदेशी फंड सिटीग्रुप ग्लोबल मार्किट्स मॉरीशस ने 299.97 रुपये प्रति शेयर के भाव से 7.18 लाख शेयर खरीदे हैं। इन दोनों निवेशकों ने कुल मिला कर वी-मार्ट में 17.41 लाख शेयर यानी 9.69% हिस्सेदारी खरीदी है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2014)