शेयर बाजार में गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट (Godrej Consumer Product) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 764.10 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 1:50 बजे यह 1.05% की बढ़त के साथ 757.70 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। आज कंपनी के 11.55 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 0.36 लाख रही है।
गौरतलब है कि कंपनी के शेयरों में बल्क डील हुई है। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2014)