फाइनेंशियल टेक (Financial Tech) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

फाइनेशियल टेक्नोलॉजीज (Fianancial Technologies) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी ने शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 4.99% की मजबूती के साथ 326.20 रुपये पर है। 

मीडिया खबरों के मुताबिक टेक महिद्रा (Tech Mahindra) फाइनेंशियल टेक में हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। हालाँकि अभी इसकी कोई पुख्ता खबर नहीं आयी है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2014)