तारा ज्वेल्स (Tara Jewels) के शेयर ने छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में तारा ज्वेल्स (Tara Jewels) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 4.98% की बढ़त के साथ 92.70 रुपये पर है। 

खबर है कि आईडीएफसी म्यूचुअल फंड (IDFC Mutual Fund) ने कंपनी में 1% की हिस्सेदारी खरीद ली है। आईडीएफसी म्यूचुअल ने एक बल्क डील के जरिये 89 रुपये प्रति शेयर के भाव से तारा ज्वेल्स के 2.46 लाख शेयर यानी 1% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2014)