मोन्सैंटो इंडिया (Monsanto India) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में मोन्सैंटो इंडिया (Monsanto India) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।  

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 1298.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 55% तक चढ़ा है। बीएसई में दोपहर 1:42 बजे यह 5.34% की बढ़त के साथ 1265.40 रुपये पर है।

गौरतलब है कि अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 65 करोड़ रुपये रहा। जो कि पिछले साल की समान अवधि में 29 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस तरह कंपनी का मुनाफा दोगुने से अधिक बढ़ा है। इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 63% बढ़ कर 182 करोड़ रुपये रही है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2014)