शेयर बाजार में सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceuticals Industries) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 622.55 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:32 बजे 2.45% की बढ़त के साथ यह 623.70 रुपये पर है।
कंपनी को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अपनी दवा ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिल गयी है। मीडिया खबरों के मुताबिक वर्तमान में सन फार्मा अकेली ऐसी कंपनी है, जिसे इस दवा की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2014)