शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 38.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:46 बजे यह 2.42 % की बढ़त के साथ 386.75 रुपये पर है। 

आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। अब तक कंपनी के 4.50 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 0.19 लाख रही है। 

गौरतलब है कि कंपनी के शेयरों में बल्क डील हुई है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2014)