संदुर मैंगनीज (Sandur Manganese) के शेयर उछले

शेयर बाजार में संदुर मैंगनीज ऐंड आयरन ओर (Sandur Manganese & Iron) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।  

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 565 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 1:15 बजे यह 5.33% की बढ़त के साथ 539.80 रुपये पर है। 

खबर है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कंपनी ने कर्नाटक में अपना खनन संचालन दोबारा शुरू कर दिया है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2014)