टाटा पावर (Tata Power) के शेयर चढ़े

सीईआरसी (CERC) से मिली मंजूरी के बाद शेयर बाजार में टाटा पावर (Tata Power) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 84.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:05 बजे यह 4.51% की बढ़त के साथ 82.25 रुपये पर है। 

केंद्रीय बिजली नियामक संस्था सीईआरसी ने कंपनी को टैरिफ दरें बढ़ाने और गुजरात स्थित मुंद्रा संयंत्र में हुए घाटे की भरपाई के लिए मुआवजा राशि की मंजूरी दी है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2014)