सीएट (Ceat) के शेयर लुढ़के

आगजनी की खबर से शेयर बाजार में सीएट (Ceat) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।  

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 275 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12:17 बजे यह 4.13% के नुकसान के साथ 268 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी के मुंबई के भांडूप स्थित नाहूर टायर उत्पादन संयंत्र में कल भीषण आग लगी। इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालाँकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। मीडिया खबरों के मुताबिक कंपनी के कुल उत्पादन का लगभग 33% उत्पादन इसी संयंत्र से होता है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2014)